पटना निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच पटना:बिहार की राजधानी पटना में नगर निकाय चुनाव के प्रथम फेज में 18 दिसंबर को चुनाव (Municipal elections in Patna on December 18 ) होना है. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण पर है. इसी के तहत शुक्रवार को सभी मतदान कर्मियों को मतदान संबंधी सामग्री का वितरण किया गया. आज सभी पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच करा दिया जाएगा है. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 78 मतदान केंद्र बने हैं.
ये भी पढ़ेंःनगर निकाय चुनाव 2022: ढोलक की थाप और झाल मंजीरे के साथ प्रत्याशी मांग रहे हैं वोट
नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों परःप्रथम फेज का चुनाव 18 दिसंबर को होना है. पटना में 12 नगर निकाय में चुनाव के लिए 776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच कर दिया गया है. शुक्रवार को सभी को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. डीडीसी ने बताया कि कल पीसीसीपी डिस्पैच होगा और 18 को मददान किया जाएगा. इसके लिए बूथों पर सुरक्षा के लिहाज से फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है.
मसौढ़ी में बनाए गए हैं 78 बूथःनगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में सभी मतदान दल कर्मचारियों के साथ पार्टी की पोलिंग पार्टी का डिस्पैच करा दिया गया है. 700 मतदान कर्मी इस पूरे चुनाव में लगाए जाएंगे. इसके लिए नौ सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं और 13 क्लस्टर सेंटर बनाएं गए हैं. इसके साथ ही 30 पीसीसीपी पार्टी तैयार कर दी गई है. सभी मतदान कर्मियों को मतदान का कमान दे दी गई है. कल ईवीएम का वितरण कर दिया जाएगा.
मसौढ़ी में 205 प्रत्याशी मैदान में: मतदान दल डिस्पैच का जायजा लेने पहुंचे डीडीसी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव होंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 6 कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत फूलपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. नगर परिषद मसौढ़ी में 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
"पटना जिले के कुल 12 नगर निकायों में चुनाव है. इनके लिए कुल 776 मतदान केंद्र हैं. इन सब पर आज पोलिंग पार्टी का डिस्पैच किया जा रहा है. सभी मतदानकर्मियों को सामग्री दी जा रही है. कल पीसीसीपी को रवाना किया जाएगा. सभी ईवीएम की सीलिंग करा ली गई है. फोर्स की भी प्रतिनियुक्ति कर ली गई है. सभी मतदानकर्मियों को ब्रीफिंग कर दी गई है" - तनय सुलतानीया, डीडीसी, पटना