पटना:सेना के जवानों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में राजधानी पटना में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की. लेकिन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मौजूद कोरोना वॉरियरों में मायूसी छा गई. हुआ ये कि हेलिकॉप्टर ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जगह डेढ किलोमीटर पिछे नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में ही फूलों की बारिश कर दी.
जानिए आखिर NMCH के कोरोना वॉरियर्स को क्यों हुई मायूसी, फिर भी सेना के सम्मान से खुश - नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स में मायूसी
इस कोरोना महामारी के समय वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मी और सुरक्षाकर्मी लगे रहते हैं. इसी कारण से इनका हौसला अफजाई करने के लिये सेना के जवानों ने आसमान से हेलीकॉप्टर के जिरए फूलों की बारिश की. लेकिन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में फूलों की बारिश नहीं होने से उनमें थोड़ी मायूसी छा गई.
![जानिए आखिर NMCH के कोरोना वॉरियर्स को क्यों हुई मायूसी, फिर भी सेना के सम्मान से खुश patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7046675-628-7046675-1588515081132.jpg)
बता दें कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास हेलीकॉप्टर के पहुंचने पर लोगों ने अभिवादन किया. लेकिन हेलिकॉप्टर अस्पताल से पहले ही फूलों की बारिश कर चुका था. इसी कारण से अस्पताल परिसर में फूलों की बारिश नहीं हो पाई. इससे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी के साथ वहां पर मौजूद सफाईकर्मी और पुलिस प्रशासन में मायूसी छा गई.
थोड़ी मायूसी के साथ-साथ सम्मान से दिखे खुश
हालांकि सेना के जावनों की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के कारण लोग थोड़ी मायूसी के साथ-साथ खुश भी रहे. क्यूंकि कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेना के जवानों ने अभिवादन किया है.