पटना (मसौढ़ी):- पटना के मसौढ़ी में हजारों एकड़ में मसूर की खेती होती है. लेकिन इस बार लगातार बढ़ती ठंड और बारिश से मसूर की फसल में (Disease In Lentil Crop At Masaurhi) सुखड़ा रोग लग जाने से (Farmer Worried In Masaurhi)किसान काफी परेशान हैं. हजारों एकड़ में लगे मसूर की फसल नष्ट होने की आशंका से किसान मायूस हैं. लगातार दवा और कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है, बावजूद सुखड़ा रोग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना: ट्रक से शराब की खेप उतारने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
VIDEO- मसौढ़ी में मसूर की फसल में लगा सुखड़ा रोग, किसान परेशान - Etv Bharat Bihar Hindi News
पटना के मसौढ़ी इलाके में मसूर की फसल में (Disease In Lentil Crop At Masaurhi)सुखड़ा रोग लगने की वजह से किसान काफी परेशान हैं. हजारों एकड़ में लगी मसूर की फसल को लेकर किसान चिंतित हैं. पिछले दिनों बारिश और लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से मसूर की फसल खराब होने की आशंका है. पढ़िए पूरी खबर...
बताया जाता है कि, मसूर की फसल में सुखड़ा रोग ठंड के दिनों में बारिश होने पर फैलता है. मसूर की फसल का पीला पता हो जाता है,और फसल सूखने लगता है. मसौढ़ी प्रखंड में हजारों एकड़ में मसूर की खेती की जाती है. लेकिन बीते 2 दिनों से हुई बारिश से मसूर की फसल में सुखडा रोग लग जाने से किसान परेशान और चिंतित हैं कि मसूर की फसल बर्बाद ना हो जाए, जिसको लेकर लगातार दवा के छिड़काव किए जाने के बावजूद भी कम नहीं हो रहा है. वहीं, इस मामले में मसौढ़ी के प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी ने कहा कि, किसानों को अविलंब ससमय कृषि कार्यालय में आकर दवा की जानकारी लेनी होगी. क्योंकि, लगातार सुखडा रोग फैलता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 4551 नए मरीज, पटना में मिले 1218 नए संक्रमित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP