बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव में जीत-हार पर लालू के इंट्री की चर्चा, किसके सिर सजेगा ताज, किसपर फूटेगा ठीकरा?

बिहार उपचुनाव के परिणाम से पहले ही सियासत शुरु हो गई है. जिसे लेकर कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है. सियासी जानकारों की माने तो अगर राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो इसका ठीकरा लालू प्रसाद पर फोड़ा जाएगा. वहीं, जदयू ने कहा कि तेजप्रताप यादव भी कई सवाल उठायेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार उपचुनाव के रिजल्ट इफेक्ट को लेकर चर्चा शुरू लालू की एंट्री में भी सियासत
बिहार उपचुनाव के रिजल्ट इफेक्ट को लेकर चर्चा शुरू लालू की एंट्री में भी सियासत

By

Published : Nov 1, 2021, 6:29 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव की (Bihar Byelection) मतगणना 2 नवंबर को होगी. तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव के बाद चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहें हैं. रिजल्ट को लेकर अभी से ही सियासत शुरु हो गई है. जिसे लेकर कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है. राजद (RJD) और जदयू (JDU) दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, सियासी जानकारों की माने तो अगर राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो इसका ठीकरा लालू प्रसाद पर फोड़ा जाएगा. वहीं, जदयू ने कहा कि तेजप्रताप यादव भी कई सवाल उठायेंगे.

इसे भी पढ़ें : नागमणि का दावा, 'उनके समर्थन की वजह से तारापुर में RJD की जीत तय'

वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का कहना है कि यदि आरजेडी का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा तो ठीकरा लालू प्रसाद यादव के माथे पर फोड़ा जाएगा. ये कहा जाएगा कि लालू प्रसाद की एंट्री ही इसलिए हुई है कि तेजस्वी यादव का बचाव हो सके. वहीं, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आरजेडी परिवार के अंदरखाने तो कई तरह की चर्चा होगी. ये भी कहा जाएगा कि लालू प्रसाद आये जिसके कारण हार हुई लेकिन खुलकर कुछ भी नहीं कहा जाएगा. जिसके बाद तेजस्वी ईवीएम पर भी आरोप लगाकर कहेंगे कि कुछ गड़बड़ी की गई है. तेज प्रताप यादव भी चुनाव परिणाम पर सवाल उठाते हुए बोलेंगे कि मुझे छोड़कर दोनों प्रचार में चले गए थे.

देखें वीडियो

हालांकि, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि 2020 में जिस प्रकार से जनता ने तेजस्वी यादव पर अपना भरोसा जताया था लेकिन चोर दरवाजे से नीतीश कुमार सत्ता में आ गए. इस बार तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता उन पर विश्वास जताया है. इस चुनाव में राज्य की जनता बदलाव चाहती है, निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव बदलाव के वाहक होंगे.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने पूरी ताकत लगाई थी. जदयू और आरजेडी ने अपने सभी शीर्ष नेताओं को पूरे चुनाव में झोंक दिया था. वहीं, लालू प्रसाद यादव की जिस प्रकार की एंट्री हुई उस पर अब कई तरह की चर्चा भी होने लगी है. 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और जीत के दावे भले दोनों तरफ से हो रहे हो हैं. आरजेडी और जदयू के दावों में कितना दम है ये दो चुनाव परिणाम के बाद पता चल जाएगा लेकिन लंबे अंतराल के बाद लालू की एंट्री पर सियासत अभी भी खत्म नहीं हो रही है और रिजल्ट के बाद भी लालू प्रसाद केंद्र बिंदु में होंगे.

ये भी पढ़ें: राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का दावा- 'विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटे पर राजद की होगी जीत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details