बिहार

bihar

ETV Bharat / state

70 अरब से अधिक का पथ निर्माण का बजट पास, इस साल बनेगी 2485 किलोमीटर सड़क - patna

बिहार में पहली बार 150 वृक्षों का ट्रांस लोकेशन दीघा पथ निर्माण में किया जाएगा. इसके लिए हैदराबाद की एजेंसी को लगाया गया है. जिसने पूरे देश में 9000 वृक्षों का ट्रांसलोकेशन किया है.

पथ निर्माण मंत्री , नंदकिशोर यादव

By

Published : Jul 13, 2019, 1:27 PM IST

पटनाः पथ निर्माण विभाग के बजट पर विधानसभा में 3 घंटे तक चर्चा हुई. इसके बाद 70 अरब से अधिक का पथ निर्माण का बजट बिना कटौती के पास हो गया. चर्चा में आरजेडी और कांग्रेस के सदस्य भी शामिल हुए और अपनी बात रखी. पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बोलने के बाद सरकार की ओर से पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जवाब दिया. अपने जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने अब सड़क निर्माण के लिए 7 साल की मेंटेनेंस की पॉलिसी बनाई है, जो पहले 5 साल ही था. इससे सड़कों की गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहेगी.

इस बजट में रोड एंबुलेंस की गई है व्यवस्था
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018 में कुल 1236 किलोमीटर पथों का निर्माण किया गया. 2019-20 में 2485 किलोमीटर पथों के निर्माण करने का लक्ष्य है. साथ ही रोड एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि 2005 में 3624 किलोमीटर एनएच था. जो अब बढ़कर 5343 किलोमीटर से अधिक हो गया है. उसी तरह एसएच 2177 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 4005 किलोमीटर हो गया है.

सदन से बाहर निकलते हुए विधायक व अन्य

सड़कों की लंबाई बढ़कर 22146 किलोमीटर
वहीं, एमडीआर 2005 में 8891 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 12797 किलोमीटर हो गया है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि 2005 में सभी तरह की सड़कों की लंबाई 14696 किलोमीटर थी. जो अब बढ़कर 22146 किलोमीटर हो चुकी है. नंदकिशोर यादव ने कहा 13 वर्षों में नाबार्ड के सहयोग से 12093 करोड़ की लागत से 393 पुल योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 2500 से 2019 तक 12433 करोड़ की लागत से 2160 योजनाओं को सफलतापूर्वक गुणवत्ता सहित निर्माण किया है. अभी 2205 परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

विभिन्न समाज कल्याण में दी गई 70 करोड़ की राशि
नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में भी135 करोड़ का अनुदान अब तक दिया गया है. इसके अलावा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए 70 करोड़ की राशि विभिन्न समाज कल्याण की परियोजनाओं में दी गई है. आर ब्लॉक दीघा पथ पर 397 करोड़ से अधिक की राशि 6. 3 किलोमीटर सड़क निर्माण पर खर्च किया जा रहा है. रेलवे से इस जमीन को लिया गया था और डबल इंजन की सरकार में संभव हुआ. इसके साथ ही रेलवे से कुछ और जमीनें ली जा रही हैं. वहीं, हार्डिंग पार्क स्थित बिहार सरकार की जमीन रेलवे को सौंपी जा रही है.

70 अरब से अधिक का पथ निर्माण का बजट पास

हैदराबाद की एजेंसी करेगी 150 वृक्षों का ट्रांस लोकेशन
मंत्री ने ये भी कहा कि बिहार में पहली बार 150 वृक्षों का ट्रांस लोकेशन ब्लॉक दीघा पथ निर्माण में किया जाएगा. इसके लिए हैदराबाद की एजेंसी को लगाया गया है जिसने पूरे देश में 9000 वृक्षों का ट्रांसलोकेशन किया है. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है और इस साल दिसंबर तक दो लेन का काम पूरा हो जाएगा. वहीं, गांधी सेतु के समानांतर 4 लेन के पुल का निर्माण अगले साल शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 75 योजनाओं का चयन किया गया है. जिसमें से 10 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. 36 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. इसमें 54704 की राशि खर्च की जा रही है.

मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ विपक्ष
नंद किशोर यादव के जवाब के अंत में आरजेडी सदस्यों ने बहिष्कार किया. विपक्ष ने कहा कि 70 अरब से अधिक का बजट बिना कटौती के पास हो गया. आरजेडी सदस्यों ने कहा कि ये तो वही हुआ कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. वहीं, अब्दुलबारी सिद्धकी ने शेरो शायरी में अपनी बात रखते हुए सदन का वॉकआउट कर दिया. नंदकिशोर यादव ने भी इसका जवाब शेरो शायरी से ही दिया और विपक्ष को सच का सामना करने की नसीहत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details