पटनाः बिहार के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि क्या RJD और JDU का विलय (Merger of RJD and JDU) होगा. गुरुवार को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav ) से बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाने से पहले जगदाबाबू ने मीसा भारती के आवास पहुंचकर लालू यादव से मिले. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव और जगदानंद सिंह के बीच पार्टी विलय को लेकर भी चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ेंः लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मिले जगदानंद सिंह, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत
जदयू और राजद के विलय पर राजनीति तेजः कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों का विलय होने वाला है. बिहार की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में आ जाएगी. नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. दोनों दलों में भी इसकी चर्चा है कि जदयू और राजद का आपस में विलय हो जाएगा. हालांकि दोनों दल के नेता इस मुद्दे पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को तूल दे रहा है. बुधवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा था कि नीतीश कुमार निश्चित तौर पर राजद के साथ जदयू का विलय कर देंगे क्योंकि, वह नेता के तौर पर तेजस्वी यादव को स्टेबलिश कर रहे हैं.