पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे गुरुवार को आने वाले हैं. बिहार के 38 जिलों में 40 लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान की काउंटिंग होगी. नतीजों के बाद तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. ऐसे में ईवीएम पर सियासी दलों की विश्वसनियता को लेकर गृह मंत्रालय ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है.
लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश
हमारे गेस्ट पैनल में खास चर्चा कर रहे वरिष्ठ सहयोगी प्रवीण बागी ने कहा कि इसे विपक्ष की ओर से लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश कही जा सकती है. क्योंकि यह अभियान उन्होंने तब शुरू किया जब एग्जिट पोल सामने आए. इसके बाद ईवीएम पर सवाल खड़े किये जाने लगे. प्रवीण बागी ने कहा कि इसके पहले चंद्रबाबू नायडू गठबंधन को मजबूत करने के लिए घूम रहे थे लेकिन जैसे ही एग्जिट पोल आया. विपक्ष ने ईवीएम और वीवीपैट का राग अलापना शुरू कर दिया. यह जनादेश और लोकतंत्र का अपमान है.