पटना:राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आज पटना में जेडीयू का राष्ट्रीय अधिवेशन(National Convention of JDU in Patna) हो रहा है. कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित खुले अधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) भी शामिल हो रहे हैं. आज खुला अधिवेशन के साथ ही पार्टी का सांगठनिक चुनाव और जो कार्यक्रम हुआ, पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और पार्टी अब आगे की रणनीति की तैयारी करेगी.
ये भी पढ़ें-अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह ने नीतीश के प्रति जताया आभार, गिनायी प्राथमिकताएं
कृष्ण मेमोरियल हॉल में जेडीयू का राष्ट्रीय अधिवेशन:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ही कह दिया था कि अब ललन सिंह के ऊपर पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की जिम्मेवारी है. 2023 में नागालैंड सहित कई राज्यों में चुनाव भी होना है और पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी. उसके साथ ही 2024 के लिए भी पार्टी की क्या भूमिका होगी, इसको लेकर खुला अधिवेशन से पार्टी के शीर्ष नेता अपनी बात रखेंगे.