पटना: बिहार विधान परिषद में शिक्षा के बजट पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान चरवाहा विद्यालय से लेकर तेजस्वी यादव की शिक्षा पर भी सत्ता और विपक्ष के नेताओं में जमकर नोकझोंक हुई. बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वह बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इसके लिए वे सदन के सभी सदस्यों के सुझाव पर भी अमल करेंगे. शिक्षा के बजट में चर्चा के दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक बिहार के प्राथमिक स्कूलों में क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई की घोषणा भी शिक्षा मंत्री ने की.
यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद 15% वोट बैंक पर नीतीश की नजर
ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या घटकर हुई 1 प्रतिशत
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा पर व्यापक असर पड़ा है. लेकिन स्कूल खुलने के बाद हम प्रयास कर रहे हैं कि 'कैच-अप' कोर्स के जरिए बच्चों की पढ़ाई ट्रैक पर आ सके. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा में बेहतर काम हुआ है. जिसकी वजह से स्कूलों में ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या 1 प्रतिशत रह गई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के इतिहास पर हम सभी चर्चा करते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि पटना विश्वविद्यालय की चर्चा वहां के शिक्षकों की वजह से होती है. वर्तमान में जो शिक्षक वहां पढ़ा रहे हैं उन्हें भी सोचने की जरूरत है कि किस तरह की पढ़ाई वो बच्चों को दे रहे हैं.