बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी नगर परिषद में पेश होने वाले बजट से पहले सुनिए क्या चाहते हैं यहां से लोग - बजट को लेकर चाय पर चर्चा

फरवरी महीने के अंत में नगर परिषद मसौढ़ी का बजट (Budget of Masaurhi municipal council) पेश होने जा रहा है. बजट को लेकर पूरे मसौढ़ी शहर में चर्चाएं जोर-शोर पर होने लगी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने मसौढ़ी में लोगों से बजट पर चर्चा की. आइए जानते हैं कि लोगों को इस बार बजट को लेकर क्या उम्मीदें हैं.

Masaurhi municipal council
Masaurhi municipal council

By

Published : Feb 5, 2022, 10:44 AM IST

पटना: लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश (Union Budget 2022) किया जा चुका है. ऐसे में विभिन्न राज्यों में भी अब अपना-अपना बजट पेश होने जा रहा है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं राजधानी पटना से सटे नगर परिषद मसौढी (Masaurhi municipal council) की, तो यहां फरवरी माह के अंत में बजट (Masaurhi Budget 2022) पेश होने जा रहा है. इस बार नगर परिषद प्रशासन की ओर से आम लोगों का भी सुझाव मांगा गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने चाय पर चर्चा करते हुए बजट पर लोगों की राय जानने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें -Union Budget 2022: जानें केंद्रीय बजट से बिहार को क्या मिला

नगर परिषद मसौढ़ी का बजट को लेकर हुए चर्चा में लोगों ने मसौढ़ी की कई मूलभूत समस्याओं को बजट में लाने की बात कही. बताया जा रहा है कि नगर परिषद मसौढ़ी में 80 हजार से अधिक जनसंख्या है. जहां फिलहाल, 26 वार्ड हैं और सबसे बड़ी समस्या यहां पर महिला और पुरुष शौचालय की है. इसके साथ ही लोगों ने कई अन्य समस्याओं को भी गिनवाया. जैसे कि वेंडिंग जोन नहीं बना है, पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है और जाम की सबसे बड़ी समस्या है.

मसौढ़ी में लोगों का कहना है कि आज तक बस स्टैंड का निर्माण नहीं कराया गया है. इन सारी चीजों को लेकर इस बार आम बजट में उम्मीद लगी हुई है. वहीं पूरे शहर की साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का टेंडर होता है. लेकिन आज भी गलियों और नालियों की साफ सफाई नहीं हो रही है.

नगर परिषद मसौढ़ी में आम बजट फरवरी माह के अंत पेश होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले यह बता दें कि नगर परिषद का बोर्ड भंग हो चुका है. ऐसे में इस बार शासन और प्रशासन द्वारा ही बजट पेश किया जाएगा. इस बार लोगों की उम्मीदें जन समस्याओं पर ज्यादा टिकी हुई है. बजट पर कई मूलभूत समस्याएं मुंह बाए खड़ी है और इस बार लोगों ने साफ-सफाई के अलावा शौचालय, पार्किंग, सड़क जाम को प्राथमिकता देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें -सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सराहा, सकारात्मक एवं स्वागत योग्य बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details