बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Punpun Nagar Panchayat: नवगठित नगर पंचायत पुनपुन में 8 लाख 56 हजार 500 का लाभ बजट पेश

नवगठित पुनपुन नगर पंचायत में नगर पंचायत बोर्ड की एक विशेष बैठक बजट को लेकर की गई. जहां पर लाभ का बजट पेश किया गया और अनुमानित आय और व्यय का गजट पढ़कर सुनाया गया. इस पर चर्चा की (Discussion on budget in Nagar Panchayat Punpun) गई. पढ़ें, विस्तार से.

Punpun Nagar Panchayat
Punpun Nagar Panchayat

By

Published : Mar 10, 2023, 10:40 PM IST

पटना: नवगठित नगर पंचायत पुनपुन (Nagar Panchayat Punpun) में आज शुक्रवार को नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों की एक विशेष बैठक में बजट को लेकर चर्चा की गई. मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई. इसके अलावा जलापूर्ति प्रणाली एवं जल जीवन हरियाली योजना के तहत एक करोड़ 90 लाख का बजट पेश किया गया. इस पर चर्चा की गई. बैठक में फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास भी शामिल हुए. मौके पर उप मुख्य पार्षद राजकुमार कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः masaurahi news: नगर परिषद मसौढ़ी में 7 करोड़ 21 लाख का लाभ का बजट पेश

लाभ होने की संभावनाः मुख्य पार्षद रितेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 38 करोड़ 14 लाख 65 हजार का अनुमानित बजट सदन के पटल पर रखा. बजट की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में विभिन्न स्रोतों से कुल अनुमानित आमदनी 38 करोड़ 23 लाख 21 हजार 500 रुपये का है. इससे नगर पंचायत को इस वित्तीय वर्ष में कुल 8 लाख 56 हजार 500 रुपये का अनुमानित लाभ होने की संभावना है.

कहां-कहां खर्च का प्रावधानः बजट के दौरान मुख्य पार्षद ने सदन को बताया कि नगर पंचायत अपने आंतरिक संसाधनों और केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान से अपनी आय प्राप्त करेगी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 24 के लिए नगर पंचायत नगर पालिका के लिए नए लैंडफिल साइट एवं उपयोग हेतु जमीन भूमि के लिए एक करोड़, मार्केट कंपलेक्स के लिए 50 लाख, समुदायिक भवन के लिए एक करोड़, रैन बसेरा के लिए 50 लाख, शवदाह के लिए 30 लाख, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासीय तीस लाख, नाला निर्माण हेतु 8 करोड़ 40 लाख का प्रावधान बजट में किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details