पटनाः उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर पटना विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षाविदों का दो दीवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लूप्रिंट ऑफ हायर एजुकेशन इन बिहार पर चर्चा की गई. यह सम्मेलन राजपाल लालजी टंडन के निर्देश पर आयोजित किया गया है.
सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों को बुलाया गया हैं. पटना विश्वविद्यालय इसमें संयोजन की जिम्मेदारी निभा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत राजपाल लाल जी टंडन ने दीप प्रज्वलित कर किया.
शिक्षाविदों पर पहला दिन चार सत्रों पर किया गया चर्चा जिसमें पटना विश्वविद्यालय के वीसी रासबिहारी सिंह ने कहा बिहार में हायर एजुकेशन की दिशा में एक नई गति लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. जिससे स्किल डेवलपमेंट कर हम अपनी पहचान बना सकते है.
कार्यक्रम की शुरुआत करते राजपाल लाल जी टंडन कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा निक के चेयरमैन डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉक्टर सरवन कुमार राज्यपाल के सलाहकार उच्च शिक्षा विद डॉक्टर आरसी सोबती, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी सिंह, प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह आदि कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए.