बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Breast Cancer : ब्रेस्ट कैंसर से निजात के लिए दुनिया भर के दिग्गज कर रहे पटना में मंथन - बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

अक्सर ही आप ब्रेस्ट कैंसर की बात सुनते होंगे. इसपर किस तरह से नियंत्रण पाया जाए इसको लेकर परिचर्चा हुआ. राजधानी पटना में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन भी किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

breast cancer Etv Bharat
breast cancer Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 3:30 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में ब्रेस्ट कैंसर से निजात पाने के लिए 'जागरूकता ही बचाव है' अभियान के तहत विश्वस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. ब्रेस्ट फोरम और एबीएसआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में 300 से अधिक चिकित्सक भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें - बक्सर: शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जन जागरुकता अभियान

ब्रेस्ट कैंसर से कैसे मिलेगी निजात ? : पूरे विश्व में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. सवेरा कैंसर अस्पताल के पहल से आयोजित इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज चिकित्सक इस पीड़ादायक बीमारी को नियंत्रित करने पर परिचर्चा कर रहे हैं. इस कार्यशाला के लिए लगभग 10 मरीजो का चयन हुआ है, जिनकी नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी.

दुनिया भर के दिग्गज कर रहे पटना में मंथन : दो दिवसीय इस कार्यशाला के दूसरे दिन नई तकनीक की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा. कार्यशाला का उद्धघाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. वी.पी. सिंह एवं डॉ. सुमंत्रा सिरकार ने कहा कि महिलाओं में यह बीमारी काफी आम होती जा रही है और ऑन्कोलॉजिस्ट एक नई एवं बेहतरीन तकनीक है.

भारत में हर 8 में से एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित : कार्यक्रम में सवेरा कैंसर अस्पताल के वरीय कैंसर सर्जन डॉ. वी.पी सिंह ने कहा कि भारत में हर आठ में से एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है. भारत में स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओ की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ब्रेस्ट ऑन्कोप्लास्टी एक नई सर्जिकल प्रक्रिया है जो कैंसर सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी के सिद्धांतों को जोड़ता है.

क्या होती है ओकोप्लास्टिक सर्जरी ? :इसमें ऑपरेशन के बाद युवती के स्तन पर कोई निशान नहीं आता और स्तन का आकार भी विकृत होने से बचाते हुए पूरी गांठ को सफलता पूर्वक निकाला जाना संभव होता है. सिंह ने कहा कि ओकोप्लास्टिक सर्जरी आज स्तन कैंसर सर्जरी को फिर से परिभाषित कर रही है. ओकोप्लास्टिक ब्रेस्ट सर्जरी प्लास्टिक सर्जरी के कॉस्मेटिक फायदों के साथ पारंपरिक स्तन कैंसर सर्जरी की तकनीकों को जोड़ती है.

सोर्स IANS

Last Updated : Mar 20, 2023, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details