पटना: बिहार के प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक और हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति ( Recruitment to the post of Headmaster ) को लेकर बीपीएससी ( BPSC ) के साथ शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में 40518 प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5334 प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें-शपथ पत्र देकर शिक्षक अभ्यर्थी वापस ले सकते हैं ओरिजिनल सर्टिफिकेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
शिक्षा विभाग की तरफ से पहले ही इसके बारे में जानकारी दी गई थी और इसके लिए सभी जिलों से रोस्टर क्लियर कर पदों की संपूर्ण जानकारी मांगी गई थी. सभी जिलों से पूरा ब्यौरा शिक्षा विभाग को मिल चुका है. इसके बाद शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में रिक्त पदों और रोस्टर के साथ बहाली प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई है. सरकार बिहार के प्राथमिक स्कूलों और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधान अध्यापक के पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए ही नियुक्ति करेगी.
ये भी पढ़ें- सरकारी प्रारंभिक स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को सिखाई जाएगी अंग्रेजी, शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान