पटना:बिहार के छोटे बुनकरों, जीविका दीदियों और कलाकारों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए गांधी मैदान के पास खादी मॉल का निर्माण कराया गया है. ज्यादा से ज्यादा लाभ बुनकरों और जीविका दीदियों को हो सके. इसके लिए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने बिहार दिवस के अवसर पर विशेष छूट देने की घोषणा की गई थी.
इसे भी पढ़ें:पटना में बना बिहार का पहला खादी मॉल, CM नीतीश ने किया उद्घाटन
30% तक की छूट
खादी मॉल में 21 से 28 मार्च तक 30% की छूट दी जा रही थी. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और लोगों ने खादी मॉल से काफी खरीदारी भी की. मिली जानकारी के अनुसार 21 से 28 मार्च के बीच लगभग 90 लाख की बिक्री हुई है. लोगों की बढ़ते उत्साह को देखते हुए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने विशेष छूट की अवधि का विस्तार कर दिया है. बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अब 1 अप्रैल तक खादी वस्त्रों की खरीदारी पर मॉल में लोगों को 30% कि विशेष छूट दी जाएगी.