पटना: पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) में कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) कांतैय कुमार के खिलाफ 1,76,82,920 रुपए कैश लेने के मामले में निगरानी थाने में 13 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता कांतैय कुमार के घर नित्यानंद निवास जो कि सदाकत आश्रम के पास है, वहां पर छापा मारा था.
ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़े घूस लेने के मामले, रिश्वतखोरी में टॉप पर क्लर्क: निगरानी विभाग
छापेमारी के दौरान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को 15,50,000 नगद और सोने चांदी के जेवरात की कीमत करीब 33 लाख 75 हजार होने का अनुमान लगाया गया है. निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी के दौरान विभिन्न बैंकों के आर्थिक खाते और चल अचल संपत्ति में विभिन्न देशों के अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा दो बैंक में दो लॉकर का भी पता चला है, जिससे ऑपरेशन के दौरान फ्रीज किया गया है.
निगरानी विभाग की जांच के क्रम में कांतैय कुमार और उनकी पत्नी के नाम पर चार जमीन के दस्तावेज जिसमें पटना के कृष्णा अपार्टमेंट के 2 फ्लैट को मिलाकर एक लग्जरी अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में लगाई गई है. निगरानी विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभी भी तलाशी जारी है.
ये भी पढ़ें-बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कर रही कार्रवाई
निगरानी विभाग के द्वारा मिली जानकारी के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अपनी संपत्ति के बारे में ब्यौरा भी नहीं दिया है. हालांकि, इनके द्वारा 31 से ज्यादा पॉलिसी विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कांतैय कुमार के आवास पर छापेमारी की. यह छापेमारी पटना के सदाकत आश्रम के पास नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में की गई. इसके अलावा राजधानी पटना के बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी उनके फ्लैट में दूसरे डीएसपी के नेतृत्व में रेड डाली गई.