पटना: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को झेलनी पड़ रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार प्रभावतों की मदद की जा रही है. इसको लेकर आपदा विभाग की ओर से कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई. जिसमें रोजोना भूखे और गरीब लोग आकर अपनी भूख मिटा रहे हैं.
लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा, प्रशासन की पहल से लोगों को राहत
लॉकडाउन में भूखे और गरीबों के लिए प्रशासन की ओर से लगातार मदद की जा रही है. पटना सिटी में प्रशासन की ओर से गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है.
कम्युनिटी किचन में सैकड़ों लोग शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भरपेट भोजन के बाद अपने परिवारों के लिए भी खाना ले जाते हैं. साथ ही प्रशासन की इस पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की.
प्रभावितों में बांटी जा रही राहत सामग्री
पटना सिटी के राजकीय हाई स्कूल मैदान में बने कम्युनिटी किचन सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए प्रभावितों को भोजन कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रोजाान पांच हजार लोग खाना खाते हैं. साथ ही प्रभावितों के यहां राहत पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से हर चौक-चौराहों पर खाना वितरण किया जा रहा हैं. इस राहत शिविर में पटना सिटी डीसीएलआर अखलेश कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से निर्मित खाना प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच खिलाया और वितरण किया जा रहा है.