बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड पर आपदा प्रबंधन विभाग का आदेश- हर जिले में किया जाएगा कंबल वितरण - जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि शीतलहर के साथ ठंड से बचने के लिए आग के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराने के लिए सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया गया है. साथ ही बताया कि आम गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा.

patna
आपदा प्रबंधन विभाग

By

Published : Dec 24, 2019, 12:31 PM IST

पटना: जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हर दिन हो रही बर्फबारी को लेकर पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में बिहार सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को अलाव के साथ कंबल वितरण करने का आदेश दिया है. ठंड में हर दिन पारा में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकारियों को दिया गया आदेश
ठंड के मौसम में हर दिन पारा में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि शीतलहर के साथ ठंड से बचने के लिए आग के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराने के लिए सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया गया है. साथ ही बताया कि आम गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा. जिससे गरीब तबके के लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

बिहार में ठंड को देखकर आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया आदेश

सरकार कर रही गरीबों की मदद
बता दें कि हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते उत्तर भारत में काफी ठंड पड़ रही है. हर दिन पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में बिहार सरकार कंबल वितरण कर और अलाव की व्यवस्था कर के गरीब लोगों की मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details