बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 24 घंटे से रेस्क्यू आपरेशन में जुटा आपदा प्रबंधन विभाग

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बाढ़ कार्य में एसडीआरफ टीम की तैनाती की गई है. जिसमें 479 बचावकर्मी और 105 मोटर बोट लगाए गए है.

आपदा प्रबंधन विभाग

By

Published : Sep 29, 2019, 3:00 PM IST

पटना:राजधानी में लगातार हो रही बारिश से राज्य के तकरीबन 15 जिले बाढ़ से प्रभावित है. पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा सहित तकरीबन 19 जिले हाई अलर्ट पर है. जिसके चलते सरदार पटेल भवन स्थित आपदा प्रबंधन विभाग पूरी मुस्तैदी से 24 घंटे काम कर रही है.

बता दे कि आपदा कंट्रोल रूम ने ईओसी में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयारी की गई है. ईटीवी भारत ने कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए देखा कि सुदूर इलाकों से लगातार फोन आ रहे है. जिस पर आपदा विभाग त्वरित कार्रवाई कर रहा है.

आपदा कंट्रोल रूम

13 राज्यों में बचाव कार्य जारी
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बाढ़ कार्य में एसडीआरफ टीम की तैनाती की गई है. जिसमें 479 बचावकर्मी और 105 मोटर बोट लगाए गए है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 13 राज्यों में लगातार बचाव कार्य जारी है.

ईटीवी भारत ने कंट्रोल रूम का लिया जायजा

खास बातें
भारी बारिश से बिहार में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में बाढ़ से हालात
अगले एक-दो दिन तक भारी बारिश की संभावना, 19 जिलों में रेड अलर्ट
सड़क से लेकर लोगों के घरों तक भरा पानी, परेशानी से लोग हुए बेहाल

आपदा प्रबंधन विभाग 24 घंटे कर रहा काम

बचाव कार्य में 479 बचावकर्मी और 105 मोटर बोट लगाए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details