बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 'यास' तूफान को लेकर आपदा विभाग तैयार, NDRF, SDRF की 22 टीमें तैनात - yaas cyclone

यास चक्रवर्ती तूफान के मद्देनजर बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने कमर कस ली है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 22 टीमों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.

sdrf
sdrf

By

Published : May 26, 2021, 12:19 PM IST

पटना: यास चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग मुस्तैद है. इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों को तैयार रहने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता इन्हें विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा. बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा टारगेट प्वाइंट और अधिक प्रभावित होने वाले जिलों का नाम दिया जाएगा.

बिहार में एसडीआरएफ की कुल 18 टीमें हैं. इनमें से 11 टीमें पटना के गायघाट, गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मधेपुरा, खगड़िया में तैनात हैं. बाकी 7 टीमों को पटना में रखा गया है. जो आवश्यकता अनुसार इन्हें जिले में भेजा जाएगा. हर टीम में 45 ट्रेंड जवान रहते हैं.

ये भी पढ़ें-पटना डीएम का अस्पतालों को निर्देश, रखें तैयारी, चक्रवाती तूफान "यास" में नही होनी चाहिए बिजली और ऑक्सीजन की कमी

NDRF की 2 टीमें तैनात
वहीं, एनडीआरएफ की 2 टीमें पटना के दीदारगंज और बिहटा में तैनात हैं. एसडीआरएफ के कमांडेंट के के झा की मानें तो, आपदा प्रबंधन विभाग से निर्देश मिलते ही जवानों को जिलों में भेज दिया जाएगा. राहत कार्य में करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा: यास चक्रवात और कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक

बिहार के लिए NDRF की 4 टीमें तैनात
एनडीआरएफ की टीम को बंगाल, झारखंड, उड़ीसा भी भेजी गई है. बिहार के लिए एनडीआरएफ की 4 टीमों को तैनात रखा गया है. जैसे ही आपदा विभाग द्वारा NDRF और SDRF टीमों को निर्देश दिया जाएगा, ये टीमें उन तमाम जिलों में तैनात होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details