पटना:चक्रवाती तूफान 'यास' का असर बिहार में भी दिखने लगा है. राजधानी पटना में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, बिहार के कई जिलों में कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी धीमा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंगलवार को तूफान को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पतालों में बिजली की परेशानी न हो. इसके लिए भी सीएम नीतीश ने निर्देश जारी कर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा आपदा विभाग को भी तैयार रहने के लिए कहा है.
देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान का असर है. बिहार के 26 जिलों के डीएम को आपदा विभाग ने पहले ही अलर्ट कर रखा है. राजधानी पटना में भी अधिक बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति न हो इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने विशेष निर्देश दिया है.
आपदा विभाग का अलर्ट
आपदा प्रबंधन ने कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं, जो इस मुसीबत के दौरान लोगों के काम आ सकते हैं. विभाग ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि आपदा के दौरान आम जन 1070, 0612-2294204, 0612-2294205 इन नंबरों पर फोन कर किसी भी तरह की सहायता या जानकारी ले सकते हैं.
विभाग ने अपील करते हुए कहा कि लोग इस दौरान ना तो नदी-तालाब मे नहाएं और ना ही नाव का परिचालन करें. मछली पकड़ने भी ना जाएं. पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, खेत-खलिहान में अनाज हो तो उसे भी सुरक्षित स्थान पर रखें.
लोगों को सावधान करते हुए उनसे अपील की है कि वे तूफान, वज्रपात और बारिश के समय घर से बाहर ना निकलें. साथ ही पेड़, बिजली के खंबे, टेलीफोन के पोल के नीचे, जर्जर मकान और दीवार के पास भी खड़े ना हों.
30 मई तक अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से 30 मई तक अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में देखना है कि चक्रवाती तूफान का अगले 3 दिनों में कितना असर होता है. फिलहाल राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
आवश्यक उपाय करने के निर्देश
पटना नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी डीएम और सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के पदाधिकारियों को संभावित भारी बारिश को देखते हुए जल निकासी के लिए तमाम आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है.