पटना: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. लोजपा प्रत्याशी ने जहां समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. वहीं, 5 विधानसभा की सीटों में से एक पर भी अभी तक एनडीए का खाता नहीं खुल सका है. चुनाव परिणाम को देखते हुए जेडीयू खेमे में शांति है.
उपचुनाव में खराब प्रदर्शन से JDU में निराशा, कार्यालय में पसरा सन्नाटा - प्रवक्ता राजीव रंजन
ईटीवी भारत की टीम ने पटना स्थित जदयू कार्यालय का जायजा लिया. जहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा मिला.
ईटीवी भारत की टीम ने पटना स्थित जदयू कार्यालय का जायजा लिया. जहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा मिला. बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा 4 सीटों पर जदयू के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे थे. जिसके लिए एनडीए नेताओं ने जोर लगा दिया था.
इनका क्या है कहना
वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इस बार हमें सफलता नहीं मिली है. हम इसके कारणों का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि कहां कमियां रह गई है. बहरहाल, बिहार उपचुनाव को विधानसभा 2020 का सेमीफाइनल कहा जा रहा था. लेकिन, इस सेमीफाइनल में एनडीए के हालात पस्त हो गए.