पटना :पटना विश्वविद्यालय के दूर शिक्षा निदेशालय को यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने सत्र 2019-20 में नामांकन लेने के लिए मान्यता दे दी है. पीयू के दूर शिक्षा निदेशालय को 15 पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने के लिए मान्यता मिली है. इसे पटना विश्वविद्यालय एक बड़ी उपलब्धि मान रहा है.
पटना विश्वविद्यालय नए सत्र में कुल 15 पाठ्यक्रमों को डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता मिल गई है. जिसमें 13 विषयों में बीए के अलावा बीसीए और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस शामिल है. पीजी डिप्लोमा स्तर के चार पाठ्यक्रम में भी नामांकन की अनुमति दी गई है. डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के नोटिफिकेशन के अनुसार अगले साल संचालन की मान्यता में नामांकित छात्र को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. ये सभी कोर्स निर्धारित अवधि तक संचालित किए जाएंगे, जिसे यूजीसी से मान्यता रहेगी.
पटना विश्वविद्यालय के दूर शिक्षा निदेशालय को मिली 15 पाठ्यक्रमों की मान्यता
पटना विश्वविद्यालय नए सत्र में कुल 15 पाठ्यक्रमों को डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता मिल गई है. जिसमें 13 विषयों में बीए के अलावा बीसीए और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस शामिल है.
नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से होगी शुरू
डीडीई में नए सत्र में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए कांउसलिंग के लिए पटना कालेज और मगध महिला कॉलेज में अध्ययन केंद्र स्थापित किए गए हैं. पटना विश्वविद्यालय के डीडीई सत्र 2019-20 में बीसीए, बीए प्राचीन इतिहास, बीए इकोनॉमिक्स, बीए अंग्रेजी, बीए हिंदी, इतिहास, बीए दर्शनशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, बीए मनोविज्ञान, सांख्यिकी, बीए और बीकॉम और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी शामिल हैं.