बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के DRDA के निदेशक दर्द के नाम पर नहीं आ रहे थे दफ्तर, हुए सस्पेंड

गोपालगंज के निलंबित प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार राउत पर लगे आरोपों की जांच के लिए विभागीय कार्रवाई का आदेश अलग से जारी किया जाएगा. फिलहाल उनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय सारण निर्धारित किया गया है.

सचिवालय, पटना
सचिवालय, पटना

By

Published : May 18, 2021, 7:35 PM IST

पटनाःलेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक शिव कुमार राउत को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल गोपालगंज में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा कोटि के अधिकारी शिव कुमार राउत 26 अगस्त 2020 से बार-बार कमर दर्द का बहाना बनाकर योगदान नहीं दे रहे थे. जिस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया.

शिव कुमार राउत पर उच्च अधिकारियों और विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के साथ कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है. उन्हें बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया.

निलंबन की प्रति

ये भी पढ़ेंःबिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार

मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता
शिव कुमार राउत निलंबन अवधि में बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम 10 के आलोक में जीवन निर्वाह भत्ता पाएंगे. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details