पटना: बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. 90 हजार से ज्यादा प्राथमिक और करीब 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया के बीच शिक्षा विभाग (Education Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Bihar Shikshak Niyojan: अगस्त में होने वाली शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में हो सकते हैं बड़े फेरबदल
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह का तबादला कर दिया गया है. शिक्षा विभाग से जुड़े बिहार शिक्षा परियोजना के डायरेक्टर का भी तबादला कर दिया गया है. संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. उनके पास राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक की भी जिम्मेदारी होगी. मनोज कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति से ट्रांसफर करके माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. उद्योग विभाग में विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. डॉ रणजीत कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है.
शिक्षा विभाग में हुए इस बड़े फेरबदल का असर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर पड़ सकता है. शिक्षक नियोजन में काउंसलिंग (Bihar Shikshak Niyojan Counseling) का एक दौर जुलाई महीने में पूरा हो चुका है. दूसरा दौर अगस्त महीने में शुरू होने वाला है, जिसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी होना है. अभ्यर्थी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल जानकारी के मुताबिक नगर निकाय और प्रखंड में 6-8 कक्षा के लिए काउंसलिंग 2 दिन होगी. 2 अगस्त से होने वाली काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम अब तक जारी नहीं हुआ है.
बता दें कि बिहार के 100 से ज्यादा नगर निकाय, करीब 400 प्रखंड और करीब 4000 पंचायत नियोजन इकाइयों में करीब 65000 शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया होनी है. शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त, 4 अगस्त और 9 अगस्त की तिथि इसके लिए चिह्नित की है, लेकिन इस तिथि में बदलाव के साथ-साथ संपूर्ण नियोजन की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर कुछ फैसला हो सकता है.
प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए नियोजन होना है. जानकारी के मुताबिक, कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए सबसे पहले शिक्षा विभाग काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कराएगा. इस दौरान एक विषय सोशल साइंस के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और कोरोना गाइडलाइंस के तहत भीड़ से बचने और गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सोशल साइंस विषय की काउंसलिंग अलग से आयोजित की जा सकती है.
यह भी पढ़ें-शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया होगी आसान, फर्जियों को नहीं मिलेगा मौका, जाएगी नौकरी: शिक्षा मंत्री