पटना: स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग के पास संसाधन की कमी नहीं है. लोगों की जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने NMCH का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - NMCH का निरीक्षण
जिले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. कौशल किशोर ने नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कई निर्देश जारी किया.
स्टोर की जगह बढ़ाने का निर्देश
स्वास्थ विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. कौशल किशोर ने मेडिसिन स्टोर को देख कर बताया कि स्टोर की जगह ओर बढ़ाई जाए. इसके बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाकर पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, ब्लडबैंक, अल्ट्रासाउंड समेत कई विभागों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य हीरा लाल महतो और कई विभागाध्यक्ष के साथ स्वास्थय व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया.
संसाधन की नहीं है कोई कमी
स्वास्थ विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ कौशल किशोर कहा कि सरकार और विभाग के पास संसाधन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार मरीजो के इलाज के लिए गम्भीर है. अस्पताल प्रशासन जरूरत बताये, पूर्ति करना सरकार और विभाग का काम है.