पटना :राजधानी पटनामें पिस्टल और राइफल लेकर धमकाने वाले पटनासिटी (Director arrested for illegal arms in Patna) सेंट्रल स्कूल के निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पटनासिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक डॉ पवन कुमार दर्शन को अवैध रूप से बिना कोई कागजात के हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसे पटनासिटी बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास स्थित सेंट्रल स्कूल से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime: 'तुम्हारा थानेदार खुश हो गया...' गिरफ्त में भी रंगबाज डायरेक्टर की कम नहीं हुई अकड़
2014 में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था:सिटी एसपी संदीप कुमार ने बताया कि उसके ऊपर स्पीडी ट्रायल चल रहा है. फिलहाल इनके ऊपर सुल्तानगंज एवम बाइपास थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज है. पुलिस हथियार और इनके खिलाफ दर्ज मामला का सबूत इकट्ठा कर रही है.उन्होंने बताया कि आखिरकार अत्याधुनिक हथियार इनके पास अवैध रूप से पहुंचा कैसे. जबकि 2014 में इनके ऊपर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था.
"निदेशक के ऊपर स्पीडी ट्रायल चल रहा है. फिलहाल इनके ऊपर सुल्तानगंज एवम बाइपास थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज है. पुलिस हथियार और इनके खिलाफ दर्ज मामला का सबूत इकट्ठा कर रही है. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है."-संदीप कुमार, सिटी एसपी पूर्वी
जमीन विवाद का है मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के निदेशक और आसपास के लोगों के बीच रास्ता को लेकर विवाद विवाद चल रहा था. गुरुवार को विवाद को लेकर स्कूल निदेशक पीके दर्शन पिस्टल और राइफल लेकर स्कूल के गेट के सामने खड़ा होकर लोगों को धमकाने लगा.