पटनाःकोरोना संक्रमण काल से ही पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएं चालू हैं. लॉकडाउन से लेकर अभी तक 33 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना से देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है, लेकिन पुणे के लिए सीधी उड़ान अब तक शुरू नहीं की गई थी. मंगलवार से स्पाइसजेट पुणे के लिए पटना एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरू कर रही है.
मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी डायरेक्ट फ्लाइट
स्पाइसजेट की एक जोड़ी विमान मंगलवार और शुक्रवार को पटना से पुणे एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी. अब पुणे जाने वाले यात्रियों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. पहले पटना से पुणे के लिए डॉयरेक्ट फ्लाइट उपल्ब्ध नहीं थी. इससे लोगों को पटना से मुंबई और फिर पुणे जाना पड़ता था.