पटना: पिछले कई सालों से बिहार में बच्चों को सरकारी स्कूल (Bihar Government School) में किताबें नहीं मिलने की शिकायत आम बात हो गई थी. तमाम शिकायतों और कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के मद्देनजर सरकार ने इस साल से बच्चों को किताब के लिए पैसे अकाउंट में भेजने शुरू किए हैं. लेकिन अब नई मुसीबत यह है कि पैसे मिलने के बाद भी बच्चे किताब खरीद नहीं रहे हैं. अभिभावक इन पैसों से अपनी दूसरी जरुरतें पूरी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-उच्च शिक्षा के मामले में फिसड्डी है बिहार, GER बढ़ाने के लिए करने होंगे ये उपाय
ई कंटेंट (E-Content) के लिए सरकार प्रयास कर रही है लेकिन इसे भी लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब गरीब बच्चों के परिवार के पास मोबाइल, लैपटॉप या टैब नहीं हैं तो ई कंटेंट से पढ़ाई कैसे होगी. बिहार के 72000 सरकारी प्राइमरी और मध्य विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 के करीब सवा करोड़ बच्चों को पाठ्य पुस्तक खरीदने के लिए शिक्षा विभाग 402 करोड़ 71 लाख 15 हजार 200रुपये जारी कर रहा है. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे बच्चों के अकाउंट में जाएगी. बता दें कि दूसरी से चौथी कक्षा के बच्चों को प्रति बच्चा 250 रुपये मिलेंगे जबकि पांचवी से आठवीं कक्षा के बच्चों को प्रति बच्चा 400 रुपये मिलेंगे.
भाजपा नेता और शिक्षकों के प्रतिनिधि नवल किशोर यादव ने बताया कि पिछले साल के कड़वे अनुभवों के आधार पर शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है. किताब खरीदने के लिए बच्चों को सीधे उनके अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे जिससे वह समय पर किताब खरीद सकें और पढ़ाई कर सकें.
अधिकांश बच्चे किताब नहीं खरीद रहे हैं. इससे पठन पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वो बच्चों को किताब उपलब्ध कराए पैसा देने से काम नहीं चलेगा यह पर्याप्त नहीं है.-मनोज कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ