बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में NDA की विदाई तय, पीएम की चिट्ठी और सीएम के इमोशनल कार्ड का नहीं होगा असर'

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की विदाई तय है. प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई बिहार की जनता को चिट्ठी और सीएम द्वारा खेले गए इमोशनल कार्ड से बिहार के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 6, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:56 AM IST

पटना: शनिवार को तीसरे चरण के मतदान के बाद इंतजार 10 नवंबर का होगा. इस दिन पता चलेगा कि किसने बिहार को जीता है. लेकिन उससे पहले विरोधियों पर जमकर हमले हो रहे हैं. पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माले के राष्ट्रीय महासिचव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया.

माले के राष्ट्रीय महासिचव दीपंकर भट्टाचार्य

'चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार लोगों में इतना आक्रोश और इतना गुस्सा देखने को मिला. सरकार से लोग थोड़े बहुत नाराज होते हैं लेकिन बिहार की इस एनडीए सरकार से लोग बहुत ही ज्यादा नाराज हैं. जिसका हिसाब भी लोग इसी चुनाव में लेंगे. नीतीश कुमार जी भी यह मानते हैं कि पहले और दूसरे चरण में वह पिछड़ रहे हैं इसलिए उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और जिस तरीके से उन्होंने अपने संबोधन के दौरान टिप्पणियां की और जिस भाषा का प्रयोग किया वह बिल्कुल गलत है.'- दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासिचव, माले

दीपांकर भट्टाचार्य ने महागठबधन के जीत किया दावा

कल तीसरे चरण का मतदान
फिलहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच पार्टियां खुद को जनता का हितैषी बता रही है. और विरोधियों पर हमले का दौर जारी है. इन सबके बीच 10 नवंबर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जब साफ हो जायेगा कि किसके दावे में कितना दम है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details