बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार बदलने का संकल्प रह गया अधूरा, अगली बार होगा पूरा : दीपंकर भट्टाचार्य

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी बेहतर कार्य किया, लेकिन हमारा काम अधूरा रह गया है. जो हम आने वाले चुनाव में पूरा करेंगे. बिहार चुनाव ने देश के लिए उदाहण पेश किया है.

दीपांकर भट्टाचार्य
दीपांकर भट्टाचार्य

By

Published : Nov 15, 2020, 10:34 PM IST

पटना: भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का जो परिणाम सामने आया है, उससे साफ जाहिर होता है कि जनता के अंदर बदलाव का जबरदस्त संकल्प था. सरकार को बदलने के लिए बिहार की जनता और खासकर मतदाताओं की नई पीढ़ी का आक्रोश पूरे चुनाव में दिखा. यही कारण है कि आज एनडीए सरकार के सामने एक मजबूत विपक्ष है.

कमजोर विपक्ष चाहती है बीजेपी
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि देश में विपक्ष कमजोर हो, ताकि वह अपनी मनमानी कर सके. उनकी यह साजिश नाकामयाब हो गई, क्योंकि बिहार को एक बेहद ही मजबूत विपक्ष मिला है और जनता भी जागरूक है. इस चुनाव में लोगों ने अपनी समस्याओं को मुद्दा बनाया और बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल पर खड़े हैं. यह इस चुनाव की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

देखें वीडियो

'वामदलों पर भरोसा के लिए जनता को धन्यवाद'
भाकपा नेता ने कहा कि चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी बेहतर कार्य किया, लेकिन हमारा काम अधूरा रह गया है. जो हम आने वाले चुनाव में पूरा करेंगे. बिहार चुनाव पूरे देश के सामने एक बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है कि किस तरीके से विकट परिस्थिति और महामारी के बीच भी लोगों ने अपने मुद्दों को जन आंदोलन के रूप में उठाया और उसके लिए लड़े. बिहार से सभी राज्य सीख लेंगे कि किस तरीके से यहां के लोग जागरूक हुए हैं और अपने हक के लिए लड़ेंगे. उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है कि लोगों ने वामदलों पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है और साथ खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details