बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा-जदयू की विदाई के साथ बिहार नए दौर में करेगा प्रवेश- दीपांकर भट्टाचार्य - नीतीश कुमार की जनसभा

भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव एक तरह से नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत है.

patna
दीपांकर भट्टाचार्य

By

Published : Nov 5, 2020, 10:09 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम 5 बजे थम गया. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

राजनीतिक पारी का अंत
इस पर भाकपा-माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जनता ने जदयू-भाजपा की सरकार की विदाई का मन पूरी तरह से बना लिया है. 10 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएगा, तब इस पर मुहर भी लग जाएगी. यह चुनाव एक तरह से नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत है.

जदयू-भाजपा की विदाई तय
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इसका अंदाजा नीतीश कुमार को भी हो चुका है. इसलिए आज उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है. इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें भी अंदाजा लग गया है कि इस चुनाव का परिणाम क्या आने वाला है. भाजपा-जदयू की विदाई के साथ ही बिहार एक नए दौर में प्रवेश करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details