पटना: पूरे बिहार में महागठबंधन के सभी घटक दलों ने मानव श्रृंखला बना कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. बिहार की जनता को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मानव श्रृंखला को एतिहासिक बनाने के लिए धन्यवाद दिया है.
'मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद' 'बिहार में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बना है. जिसमें सबसे ज्यादा योगदान किसानों और आम जनों का है. दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी आंदोलन होगा. तीनों कृषि कानून को रद्द करने के लिए आंदोलन को और भी अधिक तेज किया जाएगा.'- दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव, भाकपा माले
यह भी पढ़ें- 'बिहार के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तेजस्वी ने किया शर्मसार, मानव श्रृंखला पूरी तरह फ्लॉप'
माले ने सरकार पर बोला हमला
महागठबंधन ने सरकार और कृषि कानून पर हमला किया. इस दौरान इन लोगों का कहना था कि बिहार के भी किसान अब पूरी तरीके से जागरूक हो चुके हैं. साथ ही आम जनों का भी समर्थन मिलने लगा है जिससे आंदोलन में मजबूती आई है. राज्यव्यापी आंदोलन के बाद अब राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी की जाएगी. महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ बैठकर वार्ता की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.