पटना: जिले में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 4 दिसंबर को पटना में केंद्रीय कमेटी की बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही बंगाल चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा की जाएगी.
आज की वार्ता में सरकार नहीं मानी किसानों की मांग तो होगा देशव्यापी आंदोलन- दीपांकर भट्टाचार्य - पटना में दीपांकर भट्टाचार्य
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रही है. यदि कल की वार्ता में सरकार किसानों की मांग स्वीकार नहीं करती तो अब देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
'संविधान बचाओ-देश बचाओ अभियान'
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक पूरे देश में संविधान बचाओ-देश बचाओ अभियान चलाया जाएगा. 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराई गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने माना था यह बहुत बड़ा जुर्म था. लेकिन अभी तक किसी को सजा नहीं मिली. जो संविधान विरोधी है. इस अभियान के तहत उन दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को बंगाल में माले विधायकों को आमंत्रित किया गया है. विधायक दल के नेता महबूब आलम के नेतृत्व में एक टीम बंगाल जाएगी और वहां के छात्र नौजवानों से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति बनाएगी.
...नहीं तो होगा देशव्यापी आंदोलन
देश में चल रहे हैं किसान आंदोलन पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रही है. यदि आज की वार्ता में सरकार किसानों की मांग स्वीकार नहीं करती तो अब देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. हम मांग करते हैं कि सरकार किसानों से वार्ता कर अपने तीनों किसान विरोधी काले कानून को वापस ले.