पटना: भाकपा(माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी विफलताओं और नाकामियों को छुपाने के लिए कुछ भी घोषणा और झूठे वादे कर देती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कसा तंज
दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन बनेगी तो वह हर देशवासी के लिए होगी. बिहार चुनाव के समय इस तरीके की बातें करना और घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन है. इसको लेकर हम चुनाव आयोग से भी बात करेंगे और इस मामले पर गंभीरता से बात रखेंगे.