बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामविलास पासवान की तरह नीतीश कुमार हैं मौसम वैज्ञानिक- दीपांकर भट्टाचार्य - पटना

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने जनता से वोट मांगते हुए एनडीए को हराने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौसम वैज्ञानिक करार दिया.

patna
पटना

By

Published : Oct 7, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 11:11 AM IST

पटना: दीघा में महागठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार शशि यादव के पक्ष में नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. जहां भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने जनता से वोट मांगते हुए एनडीए को हराने की अपील की. इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौसम वैज्ञानिक करार दिया. भाकपा माले के महासचिव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले लोगों को लोकलुभावन वायदे कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करती है.

बीजेपी ने लॉकडाउन में नहीं उठाया कोई सकारात्मक कदम
भाजपा पर तंज कसते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यूपी चुनाव के पहले नोटबंदी लागू कर बीजेपी ने लोगों से कहा था कि नकली नोट, आतंकवाद और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दे पर कार्य करने के लिए नोटबन्दी कानून लागू करने जा रही है. लेकिन चुनाव जीतने पर भाजपा ने देश की जनता को बताया कि यूपी चुनाव की जीत ने यह साबित कर दिया है कि वहां की जनता ने नोटबन्दी कानून को सही करार दिया है.

उन्होंने आगे बताया कि ठीक उसी तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा कई रणनीति अख्तियार करती दिखाई पड़ रही है. यहां चुनाव जीतने के बाद भाजपा कहेगी की यहां के किसानों ने कृषि बिल को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन में मजदूरों के साथ आई समस्याओं पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया. साथ ही सरकार के पास कोई डाटा नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नीतीश कुमार हैं मौसम वैज्ञानिक
दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर सिसायी हमला बोला. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की तरह नीतीश कुमार भी मौसम वैज्ञानिक हैं. कुर्सी के लिए राजनीति करते हैं. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 15 वर्षों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उनके अनुभव के सामने तेजस्वी यादव का कद बहुत छोटा है.

वहीं उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में उन्होंने सिर्फ कुर्सी से चिपकने का काम किया है. उन्होंने कुर्सी के लिए पिछली बार महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़ने का काम किया और जीतने के बाद महागठबंधन को दरकिनार करते हुए फिर से एनडीए में चले गए.

भाजपा की नजर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं
वहीं दीघा से महागठबंधन में भाकपा माले उम्मीदवार शशि यादव ने भी अपने संबोधन में लोगों से वोट मांगा और कहा कि भाजपा की नजर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा गाली गलौज करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा हाथरस घटना में भाजपा का मूकदर्शक बनना अच्छा संकेत नहीं है. उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि दीघा और बिहार को यूपी और हाथरस नहीं बनने देंगे. इस अवसर पर महागठबंधन की ओर से राजद के देवमुनि यादव और कांग्रेस से शशि मौजूद थे.

Last Updated : Oct 8, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details