पटना: दीघा में महागठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार शशि यादव के पक्ष में नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. जहां भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने जनता से वोट मांगते हुए एनडीए को हराने की अपील की. इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौसम वैज्ञानिक करार दिया. भाकपा माले के महासचिव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले लोगों को लोकलुभावन वायदे कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करती है.
बीजेपी ने लॉकडाउन में नहीं उठाया कोई सकारात्मक कदम
भाजपा पर तंज कसते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यूपी चुनाव के पहले नोटबंदी लागू कर बीजेपी ने लोगों से कहा था कि नकली नोट, आतंकवाद और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दे पर कार्य करने के लिए नोटबन्दी कानून लागू करने जा रही है. लेकिन चुनाव जीतने पर भाजपा ने देश की जनता को बताया कि यूपी चुनाव की जीत ने यह साबित कर दिया है कि वहां की जनता ने नोटबन्दी कानून को सही करार दिया है.
उन्होंने आगे बताया कि ठीक उसी तरह बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा कई रणनीति अख्तियार करती दिखाई पड़ रही है. यहां चुनाव जीतने के बाद भाजपा कहेगी की यहां के किसानों ने कृषि बिल को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन में मजदूरों के साथ आई समस्याओं पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया. साथ ही सरकार के पास कोई डाटा नहीं है.