बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शहीद कामरेड की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे दीपांकर भट्टाचार्य - bihar news

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि अगले दो दिन में महागठबंधन से सीट शेयरिंग कलियर हो जायेगा और महागठबंधन से साफ तौर पर कहा गया है कि बिहार में जहां- जहां वामपंथियों का गढ़ है.

ma
ma

By

Published : Sep 25, 2020, 6:25 PM IST

पटना(मसौढ़ी): जिले के पुनपुन में आज भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सारी विपक्ष पार्टियां एकजुट होकर सामंती सरकार को सबक सिखायेंगी. वहीं इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में वाम समर्थक क्षेत्रों में टिकट लेने की बात पर महागठबंधन से चर्चा चल रही है.

शहीद कामरेड के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे दिपांकर भट्टाचार्य
पुनपुन में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद कामरेड के प्रतिमा का अनावरण करते हुए और श्रद्धांजलि अर्पित कर उनहोंने सभा को संबोधित किया. सभा संबोधित करते हुए दीपांकर ने कहा कि इस बार की चुनावी लड़ाई करो या मरो जैसे हालातों से गुजरना पड़ेगा. जिस तरह पूरे देश भर में बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य कि जो सुरत है. वहीं किसानों के लिए लाया गया काला कानून, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार वोट करना है. एक समय सामंती ताकतों की ओर से गरीबों को वोट से वंचित रखा जाता है. जिसकी लड़ाई भाकपा माले की ओर से शुरू से लड़ी जा रही है. इसलिए अब लोगों को जागरूक होना होगा. अपने अधिकारों के लड़ाई के लिए आगे आना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो दिन में महागठबंधन से सीट शेयरिंग होगा क्लियर
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि अगले दो दिन में महागठबंधन से सीट शेयरिंग क्लियर हो जायेगा और महागठबंधन से साफ तौर पर कहा गया है कि बिहार में जहां-जहां वामपंथियों का गढ़ है. वहां भाकपा माले को सीट दिया जाये. वैसे पटना जिले में फुलवारी, पालीगंज और मसौढ़ी विधानसभा सीट की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details