बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nirahua amrapali New Song: 'पलकन के छांव में' गाना रिलीज, आम्रपाली-निरहुआ ने मचाया धमाल, देखें VIDEO - BJP MP Dinesh Lal Yadav Nirahua

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की नई फिल्म का गाना 'पलकन के छांव में' रिलीज किया गया. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. नीचे देखें 'पलकन के छांव में' गाने का वीडियो...

Nirahua amrapali New Song
Nirahua amrapali New Song

By

Published : May 19, 2023, 2:15 PM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार के नाम से मशहूर और आजमगढ़ के बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों में काफी पसंद की जाती है. इनकी बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' ने जहां जिओ स्टूडियो पर धूम मचा रखी है, वहीं इस फिल्म के गानों ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' का नया गाना 'पलकन के छांव में' गुरुवार को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

पढ़ें- Bhojpuri Film: UP से BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ बनेंगे 'कन्हैया', अपकमिंग मूवी की शूटिंग शुरू

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया धमाल:यह गाना निरहुआ और आम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माया गया है, जिसे भोजपुरी जगत की सुरों की मल्लिका प्रियंका सिंह और सिंगर रोहित ने मिलकर गाया है. गाने में निरहुआ और आम्रपाली दोनों सड़कों पर घूमते नजर आते हैं, जहां निरहुआ लोगों के सामने हाथ फैला रहे हैं, तो वहीं आम्रपाली उनकी जगह खुद भीख मांगती हुई नजर आ रही हैं. गाने में अम्रपाली बेहद ही खूबसूरती के साथ कहती हैं कि'तोहरा के राखब पलकन के छांव में... जोड़ लेले बानी तोहर नाव अपना नाव में ... धूप चाहे छांव होई दिन चाहे रात होई... छुटी न हो साथ सइयां हथवा में हाथ होई...'

व्हाइट कलर की सलवार सूट में कातिलाना दिख रही आम्रपाली दुबे

गाना 'पलकन के छांव में'.. हुआ हिट: गाने में आम्रपाली और निरहुआ का सादगी भरा अंदाज भोजपुरी दर्शकों को पसंद आ रहा है. गाने में आम्रपाली दुबे व्हाइट कलर की सलवार सूट में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निरहुआ अपनी गरीबी को दिखाते हुए मेहंदी कलर की फॉर्मल शर्ट और ग्रे पेंट में नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पलकन के छांव में' गाने को सिंगर रोहित और प्रियंका सिंह अपनी मधुर आवाज में गाया हैं. इसके लेखक प्यारेलाल यादव हैं. वहीं रजनीश मिश्रा ने इसका म्यूजिक तैयार किया है. ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म का निर्देशन व म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है.

गाना 'पलकन के छांव में'.. भोजपुरी स्टार का लुक

जानें फिल्म की कहानी:फिल्म की अगर बात करें तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से 16 मई को रिलीज किया गया है. जिसमें एक बेटे का अपनी मां के प्रति समर्पण को बड़े ही सिंपल तरीके से दिखाया गया है. जिसमें एक बेटा अपनी मां की खातिर ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़कर एक भिक्षुक का जीवन बीताने को मजबूर हो जाता है. पहले की तुलना में भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और अब बेहतरीन विषयों पर काम किया जा रहा है.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने मचाया धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details