पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. पुलिस इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, इसको लेकर महिला आयोग ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कड़ी सजा की मांग
बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट के एक अधिकारी के बेटे की संलिप्तता सामने आ रही है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना पुलिस से अनुरोध किया है कि इतना जघन्य अपराध करने वाले अपराधी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.