बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना काल में घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शुरू किया गया डिजिटल मेडिकल प्लेटफॉर्म - Health care sitting at home

राज्य में डिजिटल मेडिकल प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिसमें रोगी सिर्फ 399 में अपने परिवार के 3 सदस्यों का इलाज महीने भर में ऑनलाइन करवा सकते हैं. एनिटाएम डॉट कॉम को सर्च कर लोग सभी बीमारी के विशेषज्ञ से भी इलाज ले सकते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Sep 7, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:04 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवाओं की महत्ता बढ़ती चली जा रही है. बिहार जैसे प्रदेश में डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य सेवा की ऑनलाइन सुविधा देने के लिए एक डिजिटल मेडिकल प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिसके माध्यम से मरीज किसी भी तरह के बीमारी का इलाज ऑनलाइन करवा सकते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर मरीज को देखकर इलाज कर सकते हैं, एनिटाएम डॉट कॉम को सर्च कर लोग सभी बीमारी के विशेषज्ञ से इलाज करवा सकते हैं.

कंपनी के निर्देशक डॉक्टर उज्जवल कुमार

मात्र 399 में परिवार के 3 सदस्यों का इलाज
कंपनी के निर्देशक डॉक्टर उज्जवल कुमार का दावा है कि राज्य ही नहीं देश के कई नामी डॉक्टर हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. रोगी सिर्फ 399 रुपये में अपने परिवार के 3 सदस्यों का इलाज महीने भर ऑनलाइन करवा सकते है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट की सुविधा बहाल हो जाने से सुदूर देहात के लोग भी हमारे मेडिकल प्लेटफॉर्म से जुड़कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इलाज उपलब्ध
वहीं, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से डॉक्टरों के क्लिनिक पर जाकर भी इलाज करवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे. इसकी फीस भी बहुत कम रखी जायेगी फिलहाल सभी बीमारी का इलाज ऑनलाइन उपलब्ध है, लोग हमारे मेडिकल डिजीटल प्लेटफॉर्म सर्च कर डॉक्टरों की सुविधा ले सकते है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details