पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है और सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक रोड शो और जनसभा में लग चुके हैं. कोरोना काल को देखते हुए, इस बार राजनीतिक पार्टियों ने कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इस बार सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल किया है.
कोरोना काल में चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा सोशल मीडिया का इस्तेमाल - digital wing
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल रोड शो और जनसभा में लगे हैं. कोरोना काल में नेताओं के संदेश पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का हो रहा इस्तेमाल
करोड़ों रुपए खर्च करके तैयार की गई डिजिटल टीम
कई राजनीतिक दलों ने अपने डिजिटल विंग के लिए वॉर रूम बना रखा है, लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके डिजिटल टीम तैयार की गई है, जो पार्टी और पार्टी के नेताओं के संदेश को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. भाकपा माले इस मामले में थोड़ा पीछे दिख रहा है, क्योंकि भाकपा माले ने ना तो कोई वॉर रूम बनाया है और ना हीं इनकी कोई बड़ी टीम है.
पार्टी कार्यालय से की जा रही मॉनिटरिंग
भाकपा माले के डिजिटल विंग के हेड संजय ने बताया कि भाकपा माले के कार्यकर्ता हमारी डिजिटल टीम के सदस्य हैं. सभी अपने अपने क्षेत्रों के जिलों में कार्य कर रहे हैं , जिसकी मॉनिटरिंग पार्टी कार्यालय से की जा रही है. वहीं वरुण ने बताया कि हमारी टीम थोड़ी छोटी है और हमारे पास करोड़ों के सेटअप नहीं हैं, लेकिन हमारी पार्टी जमीनी स्तर की पार्टी है. लोगों से काफी अधिक जुड़ाव है. हम सोशल मीडिया और डिजिटल का इस्तेमाल लोगों को भ्रमित करने के लिए नहीं बल्कि उनसे जुड़ कर अपने संदेश को पहुंचाने के लिए करते हैं.