बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीघा इलाके का कुख्यात अमरजीत चौधरी गिरफ्तार, हथियार के बल पर लोगों को लूटने का था पेशा - amarjeet chaudhary

सिटी एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अमरजीत चौधरी दीघा इलाके में आतंक बन चुका था. आम लोगों को पिस्टल के बल पर डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलना, सुनसान सड़कों पर जा रहे राहगीरों को लूटना इसका मुख्य पेशा था.

पुलिस हिरासत में कुख्यात.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:41 PM IST

पटना: राजधानी की दीघा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये दीघा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अमरजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी ने बताया कि अमरजीत चौधरी रंगदारी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. हथियार के बल पर लोगों को डरा धमका कर लूटना और रंगदारी मांगना इसका मुख्य पेशा है.

सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अमरजीत चौधरी को दीघा थाना क्षेत्र के चौहट्टा इलाके से गिरफ्तार किया गया. इसके गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधी भी सलाखों के पीछे होंगे.

जानकारी देते सिटी एसपी.

लोगों ने ली राहत की सांस
विनय तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अमरजीत चौधरी दीघा इलाके में आतंक बन चुका था. आम लोगों को पिस्टल के बल पर डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलना, सुनसान सड़कों पर जा रहे राहगीरों को लूटना इसका मुख्य पेशा था. इसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

बरामद पिस्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details