बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 4 लाख कैश और 3 गोल्ड बिस्किट के साथ दो चोर गिरफ्तार - नंद नगर

दrघा थानाध्यक्ष की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों चोर मोहन और कुंदन के पास से 4 लाख कैश के साथ तीन गोल्ड बिस्किट, 200 ग्राम सोने आभूषणों के साथ-साथ 500 ग्राम चांदी के गहने भी बरामद किए गए.

थानाध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई
थानाध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 9, 2020, 10:35 AM IST

पटना: राजधानी के दीघा थानाध्यक्ष मनोज कुमार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थानाध्यक्ष ने दीघा थाना क्षेत्र से दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है. जो आए दिन लोगों के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. इसके बाद मौके से फरार हो जाया करते थे.

गुप्त सूचना के अधार पर हुई कार्रवाई
बता दें कि दीघा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मोहन ने घर में भारी मात्रा में सोना छfपा कर रखा है. इसी आधार पर पुलिस ने जब रामजी चक इलाके में मोहन के घर पर छापेमारी की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मोहन ने बताया उसने सारा माल कुंदन के नंद नगर वाले घर पर छुपा रखा है. जानकारी मिलते ही कुंदन के साथ पुलिस ने चोरी किए गए सारे सामान को बरामद कर लिया.

आरोपी चोर

चोरी के सभी सामान बरामद
वहीं, इस पूरे मामले मे दिघा थानाध्यक्ष की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों चोर मोहन और कुंदन के पास से 4 लाख कैश के साथ तीन गोल्ड बिस्किट, 200 ग्राम सोने आभूषणों के साथ-साथ 500 ग्राम चांदी के गहने भी बरामद किए गए. इसके साथ ही गिरफ्तार चोरों के पास से 6 घड़िया भी बरामद की गई है.

गिरफ्तार चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details