बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः दो दिवसीय रोजगार मेला का समापन, अंतिम दिन 1339 अभ्यर्थियों का हुआ चयन - Etv Bharat News

बिहार में जिला स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन के बाद पटना के दीघा आईटीआई में रोजगार मेला (rojgar mela at Digha ITI) लगाया गया था. इस रोजगार मेले में हजारों युवक और युवतियों का चयन हुआ. इस दो दिवसीय रोजगार मेले का आज समापन हो गया. पढ़िये पूरी खबर..

पटना दो दिवसीय रोजगार मेला का आज हुआ समापन
पटना दो दिवसीय रोजगार मेला का आज हुआ समापन

By

Published : Dec 23, 2022, 7:03 PM IST

पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय की तरफ से गुरुवार को दीघा आईटीआई में रोजगार मेला (rojgar mela at Digha ITI) लगाया गया था. इस नियोजन मेला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना था. नियोजन मेले में कई नियोजकों के द्वारा आवेदकों का ऑन स्पॉट चयन किया गया.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में रोजगार मेलाः बड़ी संख्या में उमड़ी बेरोजगार युवाओं की भीड़

नियोजन मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया भाग:दरअसल इस दो दिवसीय नियोजन मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर हेल्थ, सर्विस, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, सेल्स, शिक्षा, इंश्योरेंस, सिक्योरिटी इत्यादि के स्थानीय 46 नियोजकों तथा 8 सरकारी विभागों द्वारा अपने विभागीय कार्यक्रम योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु भाग लिया गया. इस दो दिवसीय नियोजन मेले में भारी संख्या में जॉब के लिए युवाओं ने भाग लिया. दोनों दिनों में कुल 11251 लोगों आये, जबकि कुल 8749 लोगों ने नियोजन हेतु अपना बायोडाटा दिया. जिसमें से NCS पोर्टल से निबंधित कुल 2809 ने मेले में भाग लिया. प्राप्त आवेदन से 1339 लोगों को नियोजन हेतु चयनित किया गया. शेष प्राप्त बायोडाटा में से अन्य शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की चयन प्रक्रिया संबधित नियोजक द्वारा एक माह में पूरा कर सूचित किया जाएगा.

पहले दिन 782 छात्रों का किया गया था चयन:बता दें कि रोजगार मेला में पहले दिन 45 कंपनियों के साथ-साथ सरकारी विभागों के भी कर्मचारी मौजूद रहे. पहले दिन 7533 आवेदन छात्रों के द्वरा दिया गया था. जिनमें से 5000 से अधिक छात्रों का बायोडाटा लिया गया था. कुल 782 छात्रों का चयन किया गया था. श्रम संसाधन विभाग की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन राज्य के पूरे जिला में किया गया था .जिससे की अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जाए. इसी मकसद के साथ पटना के दीघा आईटीआई में भी रोजगार मेला लगाया गया था जिसका आज समापन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details