पटना :राजधानी पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात ट्रेनिंग DIG के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी (DIG bodyguard service revolver stolen in Patna) हो गई. सरकारी पिस्टल के चोरी होने की सूचना पर विभाग भी हरकत में आया. ये मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट का है. जानकारी मिलते ही सम्बन्धित शास्त्री नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई. छानबीन के दौरान सीसीटीवी से पता चला कि अपार्टमेंट में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड के नाबालिग बेटे ने ही सरकारी पिस्टल चुराई थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में STF की गाड़ी भी सुरक्षित नहीं, दानापुर में सरकारी वाहन ले उड़े चोर
पटना पुलिस के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत धर्मेंद्र का सर्विस रिवाल्वर गायब होने की खबर जैसे ही शास्त्रीनगर थाने को मिली पुलिस तुरंत हरकत में आई. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच शुरू हुई. पुलिस को शक सिक्योरिटी गार्ड और उसके नाबालिग बेटे पर शक (minor son of security guard) हुआ. शुरू में दोनों ने इंकार किया लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सिक्योरिटी गार्ड ने बेटे की गलती स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो उस पिस्टल को बेचकर रुपए पाना चाहता था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को रिमांड होम में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग डीआईजी सत्यनारायण कुमार के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र कुमार की पिस्टल उनके शास्त्री नगर स्थित रामराज शांति विला अपार्टमेंट के कमरे से चोरी चली गई थी. धर्मेंद्र ने बताया कि ड्यूटी कर शनिवार को लौटने के बाद उसने अपनी पिस्टल बेड के तकिये के नीचे रखा और बाथरूम में फ्रेश होने चले गये. इसी दौरान अपार्टमेंट के गार्ड के नाबालिग बेटे ने उनकी पिस्टल चुरा ली थी. इधर सर्विस रिवॉल्वर के मिलते ही धर्मेंद्र कुमार की जान में जान आई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP