पटना: बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा की डीजी शोभा अहोतकरसे विवाद के बाद डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू का तबादला कर दिया गया है. दरअसल, अनुसुइया रणसिंह ने डीजी शोभा अहोतकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था और सरकार को एक पत्र भी लिखा था. जिसके बाद गृह विभाग ने डीआईजी अनुसुइया रणसिंह का तबादला उप निदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर कर दिया है.
DG Shobha Ahotkar से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना - ईटीवी भारत बिहार
बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा की डीजी शोभा अहोतकर अक्सर विवादों से घिरीं रहती हैं. बीते दिनों आईपीएस विकास वैभव ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसी बीच बिहार होमगार्ड की डीआईजी ने भी उन पर धांधली और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सरकार को एक पत्र लिखा था. दोनों के बीच के बढ़ते विवाद को देखते हुए बिहार सरकार ने डीआईजी का तबादला कर दिया है.
Published : Sep 21, 2023, 2:12 PM IST
|Updated : Sep 21, 2023, 2:38 PM IST
क्या था अहोतकर और अनुसुइया के बीच विवाद? : शोभा अहोतकर अक्सर किसी न किसी विवाद में आ ही जाती हैं.डीआईजी अनुसुइया रणसिंह साहू ने उनपर धांधली और प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसको लेकर डीआईजी के पद पर तैनात अनुसुइया रणसिंह साहू ने 13 पन्नों का एक लेटर बिहार सरकार को लिखा था. इसमें उन्होंने बताया था कि डीजी शोभा अहोतकर टेंडर में धांधली करती हैं. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की थी. साथ ही अनुसुइया ने शोभा अहोतकर से अपने और अपने पूरे परिवार को जान का खतरा बताया था.
अनुसुइया को दी गई उप निदेशक नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी: गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर अनुसुइया रणसिंह साहू के तबादले का ऐलान कर दिया है. अनुसूइया रणसिंह साहू को गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा के डीआईजी से हटाकर अब उप निदेशक नागरिक सुरक्षा का पद सौंपा गया है.
पत्र में डीजी पर लगाएं थे गंभीर आरोप :अनुसुइया रणसिंह साहू ने पत्र लिखकर डीजी शोभा अहोतकर पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बड़े स्तर पर टेंडर में धांधली करवा रही हैं. होमगार्ड में पोस्टिंग के लिए भी वसूली की जा रही है. वहीं डीआईजी ने पत्र में लिखा था कि जब इस मामले को उन्होंने सामने लाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ साजिश रची गई.