बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डीजल से भरे दो टैंकरों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू - सोनाली पेट्रोल पंप

बताया जा रहा है कि डीजल टैंकर पेट्रोल पंप से दस कदम की दूरी पर खड़ी थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी.

patna
patna

By

Published : May 19, 2020, 7:47 PM IST

पटनाः राजधानी के एक पेट्रोल पंप के पास डीजल से भरे भारत पेट्रोलियम की दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के पास की है. आग लगने से फोरलेन पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम

फायर ब्रिगेड को दी सूचना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के पास डीजल टैंकर खड़ी थी. तभी अचानक उसमें से आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

देखें रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर आठ दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details