बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ती महंगाई से लोगों में गुस्सा - डीजल-पेट्रोल की कीमतों में इजाफा

एक तरफ जहां कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. डीजल-पेट्रोल के साथ रोजमर्रा के सामान भी महंगे हो रहे हैं. इसे लेकर आम लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

By

Published : May 23, 2021, 3:58 PM IST

पटनाःदेश में थोक महंगाई में बेतहाशा वृद्धि होने का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. कीमतें बढ़ने के कारण आम लोग परेशान हैं. राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 95.53 रुपये, डीजल की कीमत 89.48 रुपये है. शहरवासी लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण सरकार को कोस रहे हैं.

शहरवासी

इसे भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से चलने वाली 5 जोड़ी एक्सप्रेस और 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द

लॉकडाउन और महंगाई की मार से लोग परेशान
बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण जहां लोगों के धंधे प्रभावित हो गए हैं, वहीं बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी है. घर चलाने में काफी समस्या हो रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोगों का गुस्सा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के प्रति बढ़ने लगा है.

इसे भी पढ़ेंःबेतिया: संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण, घरों में दुबके

मिडिल क्लास की परेशानी बढ़ी
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई के कारण गरीब लोगों के बाद मिडिल क्लास की परेशानी भी बढ़ गई है. खाद्य पदार्थ की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. रोजमर्रा के सामान खरीदने में भी लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details