बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में पेट्रोल का शतक, डीजल भी आसपास - पेट्रोल 100 के पार

लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनता त्रस्त हो गई है. पटना में जहां एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 102.9 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं साधारण पेट्रोल की कीमत भी शतक मारने को है. डीजल की कीमत भी आसपास ही है. देखिए इसपर क्या कहते हैं लोग..

पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम
पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम

By

Published : Jun 13, 2021, 1:55 PM IST

पटनाःदेशभर में लगातारपेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol Diesel Price ) में इजाफा हो रहा है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. राजधानी पटना ( Patna ) में पेट्रोल की कीमत 98.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.45 रुपये हो गया है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल ( Extra Premium Petrol ) की कीमत प्रति लीटर 102.9 रुपये हो गया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग काफी परेशान दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा है. महंगाई से राहत नहीं मिलने कारण जहां लोगों की परेशानियां बढ़ रही है, वहीं वे लोग सरकार के प्रति गुस्सा भी हैं. राजधानी पटना के एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने पहुंचे लोगों ने इसे लेकर अपनी राय भी दी.

"पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि अब भरवाने का मन नहीं करता है. ऑफिस जाना है, इसलिए मजबूरी है. सरकार को कीमत पर नियंत्रण करना चाहिए. लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने को लेकर काम करना चाहिए."- रेणु देवी, शहरवासी

"पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से परेशानी तो काफी हो रही है, लेकिन आम लोग क्या सकते हैं. जो भी करना है सरकार ही करेगी. सरकार को महंगाई कम करने पर ध्यान देना चाहिए."- फारुख, शहरवासी

फ्यूल भरवाने आए आजाद कुमार बताते हैं कि यदि पेट्रोल और डीजल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से नीचे रहती तो आम लोगों को काफी राहत मिलती. लेकिन कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पटना में पेट्रोल ने बनाया 'शतक', डीजल भी 90 रुपये के पार

"पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अन्य सामानों पर भी पड़ता है. अन्य जरुरी सामन भी महंगे हो रहे हैं. सरकारों को पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स में रियायतें देनी चाहिए."- योगेंद्र प्रसाद, ग्राहक

पेट्रोल और डीजल की दरों में जो वृद्धि हुई है, उसे कम कर देने से आम लोगों काफी मदद मिलेगी. पटना के प्रदीप जायसवाल का कहना है कि महंगाई पर लगाम लगाने में सरकार सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details