पटनाःदेशभर में लगातारपेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol Diesel Price ) में इजाफा हो रहा है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. राजधानी पटना ( Patna ) में पेट्रोल की कीमत 98.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि प्रति लीटर डीजल की कीमत 92.45 रुपये हो गया है. एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल ( Extra Premium Petrol ) की कीमत प्रति लीटर 102.9 रुपये हो गया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग काफी परेशान दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ा है. महंगाई से राहत नहीं मिलने कारण जहां लोगों की परेशानियां बढ़ रही है, वहीं वे लोग सरकार के प्रति गुस्सा भी हैं. राजधानी पटना के एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने पहुंचे लोगों ने इसे लेकर अपनी राय भी दी.
"पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि अब भरवाने का मन नहीं करता है. ऑफिस जाना है, इसलिए मजबूरी है. सरकार को कीमत पर नियंत्रण करना चाहिए. लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने को लेकर काम करना चाहिए."- रेणु देवी, शहरवासी