बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: हादसे में पलटा मिनी टैंकर तो बीच सड़क पर मची डीजल की लूट.. गाड़ी में फंसा रहा ड्राइवर

पटना में डीजल से भरा मिनी टैंकर पलट गया. जिसके बाद स्थानीय लोग फ्री डीजल लूटने के लिए सड़क पर टूट पड़े. यह भी नहीं सोचा कि यदि आग लग गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लोगों को बाल्टी और गैलन में डीजल भरते देखा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

नौबतपुर में डीजल की लूट
नौबतपुर में डीजल की लूट

By

Published : Mar 29, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 5:46 PM IST

पटना:पट्रोल और डीजल का रेट आसमान छू रहा है. इसी बीच पटना में डीजल से भरा एक मिनी टैंकर पलट गया. लोगों को पता चला तो फ्री का डीजल लूटने बाल्टी और गैलन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसको जो हाथ लगा, उसी में तेल भरने लगा. इधर मिनी टैंकर का ड्राइवर गाड़ी में ही बेहोश पड़ा था. गाड़ी में करीब 2200 लीटर डीजल था. लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा. सभी अपनी जान खतरे में डालकर फ्री का डीजल लूटने (diesel loot in Patna) में लगे रहे.

यह भी पढ़ें:चीख-चीख कर कराहा भोजपुर, शादी से दो महीने पहले आर्मी जवान की उठी अर्थी..

घंटों चला डीजल की लूट: जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को नौबतपुर में बिहटा सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर डीजल से भरा मिनी टैंकर अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच सड़क पर पलट गया. जिसके बाद तेल लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. कोई बोतल तो कोई गैलन लेकर तेल लूटने पहुंच गया. डीजल लूट का यह दृश्य घंटों चलता रहा. लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया. लेकिन पुलिस को ना तो किसी ने सूचना दी और ना पुलिस की गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर नजर नहीं आई.

हादसे के शिकार हो सकते थे लोग: पिकअप वैन में करीब 2200 लीटर डीजल था. एक छोटी सी चिंगरी से भी आग भड़क जाती. लेकिन लोग ने फ्री डीजल के चक्कर में ना सिर्फ अपनी जान खतरे में डाला, बल्कि गाड़ी में बेहोश पड़े ड्राइवर को भी नहीं निकाला. इसमें उसकी भी जान जा सकती थी. हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. कुछ देर के बाद जब ड्राइवर को होश आया तो वह गाड़ी को छोड़कर चलता बना.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एक बड़ा हादसा होते होते बचा गया. गाड़ी में लगभग 2200 लीटर डीजल भरा था. जिसमें 1600 गिरकर नष्ट हुआ या फिर ग्रामीणों ने लूट लिया. बाकी बचे करीब 600 लीटर डीजल गाड़ी चालक लेकर वहां से निकल गया.इस मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक(SHO Samrat Deepak) ने कहा कि मिनी टैंकर पलटने की कोई सूचना नहीं मिली है. अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में ऑटो से टक्कर में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 29, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details